जागरण संवाददाता, फतेहपुर। भैंस चोरी के आरोप में घर से चार दिन पूर्व रविवार को गाजीपुर थाने के मोहम्मदपुर स्थित घर से भागे 40 वर्षीय मजदूर बाबूलाल रैदास का शव गांव किनारे कटहल पेड़ के नीचे पड़ा मिला। जिसके गले में अंगौछ़े का फंदा लगा था और दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए थे। गले में चोट के निशान के साथ कान से खून का रिसाव था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दिवंगत की पत्नी सुनीता देवी ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है लेकिन किसी से कोई दुश्मनी व रंजिश की बात नहीं बताई। जबकि हत्या व आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। पुलिस, दिवंगत के एक पारिवारिक मामा समेत दो संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। |