deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

West Bengal SIR: पश्चिम बंगाल में करीब 14 लाख SIR फॉर्म अब तक नहीं हुए वापस जमा!

cy520520 2025-11-26 18:47:23 views 888

पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के तहत अब तक करीब 14 लाख फॉर्म वापस जमा नहीं हुए हैं। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि ये एन्यूमरेशन फॉर्म जमा नहीं हो सके, क्योंकि वोटर या तो अनुपस्थित हैं, उनके नाम दो बार है, या मृत हैं या वे कहीं और चले गए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक सोमवार को जमा नहीं किए गए गणना प्रपत्रों की संख्या 10.33 लाख थी।



न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, अधिकारी ने बताया, “मंगलवार दोपहर तक ऐसे SIR फॉर्म की संख्या 13.92 लाख थी... हमें उम्मीद है कि जैसे-जैसे आंकड़े अपडेट होते जाएंगे, यह आंकड़ा बढ़ता रहेगा।’’



SIR प्रक्रिया के तहत राज्य भर के घरों से आंकड़े इकट्ठा करने की जिम्मेदारी बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) को सौंपी गई है, जो आंशिक रूप से भरे गणना प्रपत्रों को वितरित करने और जरूरी डिटेल इकट्ठा करने का काम कर रहे हैं।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-kamala-pasand-owner-daughter-in-law-deepti-suicide-note-husband-harpreet-second-marriage-with-south-indian-actress-article-2294257.html]सुसाइड नोट, दूसरी शादी, साउथ इंडियन एक्ट्रेस... कमला पसंद के मालिक की बहू दीप्ति की आत्महत्या का खुला पूरा राज!
अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 1:58 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/business/after-the-removal-of-14-quality-control-orders-several-ministries-are-considering-postponing-qco-for-1-2-years-a-boon-for-msmes-2294221.html]14 क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर हटाने के बाद कई मंत्रालयों के QCO 1-2 साल के लिए टालने पर विचार, MSMEs की होगी बल्ले-बल्ले
अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 1:40 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/17-years-since-26-11-mumbai-attacks-recalling-the-bravery-that-saved-countless-lives-article-2294171.html]26/11 Terror Attack: 17 साल बाद भी मुंबई में जिंदा हैं 26/11 अटैक के जख्म, NIA ने मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के खिलाफ जुटाए नए सबूत
अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 1:38 PM

राज्य में SIR के लिए 80,600 से ज्यादा BLO, लगभग 8,000 पर्यवेक्षक, 3,000 असिस्टेंट वोटर रजिस्ट्रार अधिकारी और 294 वोटर रजिस्ट्रार अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।



BLO का विरोध प्रदर्शन



राज्य में चल रही SIR के बीच अब तक तीन BLO की मौत की खबर आई है।



इसी के चलते राज्य में BJO विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। सोमवार को BLO के एक वर्ग ने पूरी रात पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के कार्यालय के अंदर बिताई और तब तक वहां से जाने से इनकार कर दिया, जब तक कि सीईओ मनोज कुमार अग्रवाल उनसे मुलाकात नहीं करते और उनकी मांगों को स्वीकार नहीं कर लेते।



वे राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान ‘बहुत ज्यादा वर्क लोड’ को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उनमें से कई लोग सोमवार शाम से ही वहां प्रदर्शन कर रहे हैं तथा उत्तरी कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से शहर के मध्य भाग में बीबीडी बाग तक मार्च के बाद शुरू हुआ गतिरोध जारी है, जहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) का कार्यालय स्थित है।



West Bengal: रातभर BLO के समूह ने CEO के दफ्तर के बाहर दिया धरना, वर्क लोड बढ़ने को लेकर कर रहे प्रदर्शन!
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
124320