सीनेट चुनाव की अधिसूचना को लेकर पीयू बचाओ माेर्चा लगातार धरने-प्रदर्शन कर रहा है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव की अधिसूचना को लेकर जारी असमंजस के बीच किसान, छात्र और मजदूर संगठनों की की अहम बैठक होनी है। सीनेट चुनाव तारीखों की घोषणा में देरी पर उठ रहे सवालों के बीच 50 से अधिक संगठन आज अपनी आगामी रणनीति तय करेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
संभावना है कि 10 नवंबर को हुए महा प्रदर्शन की तर्ज पर दोबारा बड़े स्तर की प्रदर्शन का आह्वान किया जा सकता है। वहीं, पीयू बचाओ मोर्चा की बैठक को लेकर पुलिस सतर्क मोड में है। एसएसपी कंवरदीप कौर ने प्रदर्शनकारी छात्रों से मुलाकात कर शांति बनाए रखने की अपील की।
एसएसपी की अपील पर छात्रों ने आश्वासन दिया कि कैंपस में किसी तरह का धरना या मार्च नहीं होगा और केवल शांतिपूर्ण बैठक ही आयोजित की जाएगी। पंजाब के विभिन्न संगठनों के करीब 200 प्रतिनिधियों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है। वहीं बैठक स्थल को लेकर असमंजस बरकरार है। गोल्डन जुबली हाल उपलब्ध न होने पर मोर्चा मुख्य कैंपस में किसी अन्य स्थान पर विचार कर रहा है। |