प्रतिकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ । टेम्पो और लोडर वाहन की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर है।
महुआखेड़ा क्षेत्र में ओजोन कट के पास सोमवार सुबह मैक्स गाड़ी व टेंपो में भिड़ंत हो गई। इसमें चार घायल हो गए। उन्हें असपताल में भर्ती कराया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इंस्पेक्टर जोगेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया। यहां से दो को जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।
चोरी की बैटरी के साथ एक गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ । क्वार्सी पुलिस ने चोरी की बैटरी के साथ एक को दबोचा है। इंस्पेक्टर एनके शर्मा ने बताया कि क्वार्सी से नगला पटवारी गली नंबर पांच निवासी असलम को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक बैटरी बरामद हुई है। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ नगर निगम के कर वसूली में आई तेजी, 10 दिन तक बड़े बकाएदारों से वसूले जाएंगे 40 लाख |