अक्षय को गुड्डी ने समझाई किस की असली कीमत/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गुड्डी मारुति हिंदी सिनेमा की वह अदाकारा हैं, जो रोते हुए चेहरों पर भी मुस्कान ले आई हैं। वह भले ही पर्दे पर हीरो के अपोजिट कास्ट नहीं हुईं, लेकिन उन्होंने अपनी कॉमेडी टाइमिंग से फैंस के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गुड्डी मारुति का 90 के दशक में सिक्का बोलता था। राजेश खन्ना से लेकर मिथुन चक्रवर्ती, धर्मेंद्र और अक्षय कुमार, एक्ट्रेस ने अधिकतर सुपरस्टार्स के साथ काम किया। अब वह फिल्मी पर्दे पर कम ही नजर आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर पुरानी फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में वह अक्षय कुमार को एक किस की कीमत समझाते हुए दिखाई दीं।
अक्षय कुमार को जबरन किस करना चाहती थीं एक्ट्रेस
गुड्डी मारुति ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर थ्रो-बैक फोटोज शेयर की है। पहली फोटो में वह अक्षय कुमार को किस करने की कोशिश करते हुए नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में अक्षय कुमार को वह एकटक निहार रही हैं और अक्षय सामने हैरानी से देख रहे हैं। इन दोनों फोटोज को शेयर करते हुए गुड्डी मारुति ने कैप्शन में लिखा, “एक किस की कीमत तुम क्या जानो अक्षय बाबू“।
यह भी पढ़ें- कहां गई सिनेमा की \“गुड्डी\“? पर्दे पर फैंस को हंसाने वाली आज है गुमनाम
गुड्डी मारुति का ये कैप्शन और अक्की के साथ एक्ट्रेस की ये मजेदार फोटो देखकर फैंस के चेहरों पर एक प्यारी सी मुस्कान लौट आई है। एक यूजर ने लिखा, “आप के बिना मूवी अधूरी है“। दूसरे यूजर ने लिखा, “खिलाड़ी..मैम क्या दिन थे वो..ओल्ड इज गोल्ड“। एक अन्य यूजर ने लिखा, “आप आज भी बहुत फनी हो“। आपको बता दें कि ये तस्वीर \“खिलाड़ी\“ का एक सीन है, जो 1992 में रिलीज हुई थी। View this post on Instagram
A post shared by Maruti Guddi (@marutiguddi)
\“सौ दिन सास के\“ फिल्म से किया था करियर स्टार्ट
गुड्डी मारुति के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1980 में फिल्म \“सौ दिन सास के\“ से बॉलीवुड में अपनी जर्नी शुरू की थी। इसके बाद वह मराठी फिल्म \“गुपचुप-गुपचुप\“ में नजर आईं।
इस मूवी के बाद उन्होंने 1985 में फिल्म बेवफाई, मां कसम, आग और शोला, नगीना, हुकूमत, कसम, जैसी करनी वैसी भरनी, फरिश्ते, खिलाड़ी और बलवान जैसी मूवीज में काम किया।
यह भी पढ़ें- 4 सुपरस्टार्स ने ठुकराई फिल्म...श्रीदेवी का था डबल रोल, बाजीगर से ऐसे सुपरस्टार बने Shah rukh Khan! |