जींद जिले में पांचवीं कक्षा तक आगामी आदेशों तक स्कूल बंद रखने के आदेश (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, जींद। जिले में प्रदूषण की अत्यंत गंभीर श्रेणी के चलते डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने पहली से पांचवीं कक्षा तक फिजिकल कक्षाओं पर रोक के आदेश जारी किए हैं।
ये आदेश सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू रहेंगे। डीसी ने बताया कि 12 नवंबर को जींद का औसतन एक्यूआइ 418 दर्ज किया गया। जो अत्यंत गंभीर श्रेणी में आता है।
उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में यह निर्णय लिया गया है। स्कूल प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि जहां संभव हो, वहा ऑनलाइन अथवा हाइब्रिड माध्यम से शिक्षण कार्य सुचारू रूप से जारी रखा जाए, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे इन आदेशों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करें। किसी भी स्कूल में कक्षा पांचवीं तक की फिजिकल कक्षाएं न लगाई जाएं। |