इंडिगो एयरलाइंस को बुधवार को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला, जिसमें प्रमुख शहरों से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों को संभावित खतरे की चेतावनी दी गई थी, और कई एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए थे। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद जैसे पांच बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे मिले इस ईमेल में इन शहरों में बम होने की आशंका जताई गई थी। एहतियात के तौर पर इन हवाई अड्डों पर जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए थे।
जांच और खोजबीन के बाद, खतरे को \“अफवाह\“ माना गया, जिसका मतलब है कि इस ईमेल में ऐसे कोई तथ्य नहीं मिली, जिसके आधार पर कोई बड़ा एक्शन लिया जाए। हालांकि, मानक प्रक्रिया के अनुसार, इन पांचों हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच और कड़ी सतर्कता बरती गई।
यह धमकी भरा ईमेल राष्ट्रीय राजधानी में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट के ठीक दो दिन बाद आया है, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई थी और देशव्यापी सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया था। उस हमले के बाद, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और मेट्रो नेटवर्क सहित प्रमुख परिवहन केंद्रों पर सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई थी।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/jpc-constituted-for-the-130th-constitutional-amendment-bill-to-remove-pm-cm-and-ministers-article-2278911.html]130वें संविधान संशोधन विधेयक के लिए JPC गठित, PM-CM और मंत्रियों को हटाने वाले बिल पर होगी चर्चा अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 7:11 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-cm-nitish-visits-temple-gurudwara-and-shrine-before-election-results-prays-for-peace-and-prosperity-article-2278901.html]Bihar Chunav 2025: चुनाव रिजल्ट से पहले मंदिर, गुरुद्वारा और मजार पहुंचे CM नीतीश, की शांति-समृद्धि की प्रार्थना अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 7:03 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/gps-spoofing-misleading-gps-signals-in-the-cockpit-are-troubling-pilots-dgca-warns-article-2278879.html]GPS Spoofing : कॉकपिट में गुमराह करने वाले GPS सिग्नल्स पायलट्स को कर रहे परेशान, DGCA ने किया सावधान अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 6:51 PM
यह विस्फोट यूनिवर्सिटी से जुड़े तीन डॉक्टरों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किए जाने और 2,900 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किए जाने के कुछ घंटों बाद हुआ, जिसे पुलिस ने कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैला एक “व्हीट कॉलर आतंकी मॉड्यूल“ बताया है, जो जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़ा है।
सूत्रों के अनुसार, इस साजिश का उद्देश्य मध्य दिल्ली के कई ऐतिहासिक स्थलों को निशाना बनाना था, जिनमें लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब और गौरी शंकर मंदिर शामिल थे।
विस्फोट के बाद, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने अपनी सुरक्षा कड़ी कर दी है और यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। यात्रियों के लिए जारी अपने एडवाइजरी में, दिल्ली हवाई अड्डे की संचालक कंपनी DIAL ने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए सुरक्षा जांच प्रक्रिया में ज्यादा समय लग सकता है।
DIAL ने कहा, “दिल्ली में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण, दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपायों को मजबूत किया गया है और सुरक्षा जांच प्रक्रिया में सामान्य से ज्यादा समय लग सकता है।“
Delhi Blast Case: अब लाल कार की तलाश में जुटी पुलिस! दिल्ली में हाई अलर्ट, जानें- ब्लास्ट से क्या है इसका कनेक्शन? |