वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई (File Photo)
जागरण संवाददाता, जम्मू। कोट भलवाल में एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपित वाहन सहित फरार हो गया। मृत युवक की पहचान अविनाश कुमार निवासी अखनूर के रूप में हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर मौके से फरार हुए वाहन का पता लगाया जा रहा है। यह हादसा सोमवार देर रात का है।
अविनाश कुमार बाइक से कोट भलवाल से जा रहा था कि इस दौरान उसके पीछे आ रहे एक वाहन ने जोरदार टक्कर मारी दी। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और उसमें सवार अविनाश को गंभीर चोट आ गई। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने अविनाश को मृत लाया हुआ घोषित कर दिया। |