शादीशुदा युवक तीन बच्चों के बावजूद प्रेमिका संग फरार।
संवाद सूत्र, पथरदेवा। बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा युवक तीन बच्चों का पिता होने के बावजूद गांव की ही 20 वर्षीय युवती को प्रेमजाल में फंसा कर घर से फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने थाने में तहरीर दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
युवक की पत्नी ने भी अपने पति पर शादीशुदा होने और तीन बच्चों के पिता होने के बावजूद दूसरी युवती से संबंध बनाने और उसे लेकर भाग जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दर्ज कराई है।
इसके पूर्व भी पत्नी ने राज्य महिला आयोग की जनसुनवाई में पति के खिलाफ गुहार लगाई थी। उस समय युवक ने आयोग के समक्ष लिखित में वचन दिया था कि वह अपनी प्रेमिका से कोई रिश्ता नहीं रखेगा और पत्नी व बच्चों के साथ रहेगा।dehradun-city-general,Dehradun City news,Rishikesh Nagar Nigam,board meeting proposals,pet dog registration bylaw,GST rates support,monkey catching proposal,PPP mode projects,councilor participation,Dehradun development projects,municipal corporation agenda, ऋषिकेश नगर निगम, ऋषिकेश की खबर, देहरादून की खबर, नगर निगम की बैठक ,uttarakhand news
लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। युवक पहले गांव में दूध बेचने का काम करता था, फिलहाल बाहर नौकरी कर रहा है और अच्छी कमाई भी करता है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- देवरिया में \“Operation Sindoor\“ थीम पर सजा भव्य दुर्गा पूजा पंडाल, देखने के लिए दर्शकों की उमड़ रही भीड़
 |