deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

ऋषिकेश नगर निगम की बोर्ड बैठक इस दिन होगी, ये 17 प्रस्ताव रखे जाएंगे_deltin51

LHC0088 2025-9-30 01:36:27 views 836

  नगर निगम की बोर्ड बैठक तीन अक्टूबर को होगी, एजेंडा जारी किया।





जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। नगर निगम की बोर्ड बैठक के लिए एजेंडा जारी कर दिया गया है। तीन अक्टूबर को होने वाली बोर्ड बैठक में कुल 17 प्रस्ताव बोर्ड के सामने रखे जाएंगे। इसमें पार्षदों की ओर से दिए गए प्रस्तावों के साथ निगम कार्यालय के प्रस्ताव भी शामिल हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बोर्ड के सामने पालतू कुत्तोंं के पंजीकरण की उपविधि (बायलाज) भी रखा जाएगा। उपविधि पास होती है तो नगर निगम क्षेत्र में पालतू कुत्तों को पालने के लिए नियम-कानून का पालन करना होगा।



नगर निगम बोर्ड की पहली बोर्ड बैठक दस मार्च को हुई थी। यह बजट बैठक थी, उसके बाद बोर्ड की एक भी बैठक नहीं हो पाई। पार्षद लंबे समय से बोर्ड बैठक कराने की मांग कर रहे थे। आखिर निगम ने तीन अक्टूबर को बोर्ड बैठक की तारीख तय कर एजेंडा

जारी कर दिया। देहरादून रोड स्थित होटल अंबरीश में बैठक होगी। बोर्ड के सामने कुल सत्रह प्रस्ताव आएंगे। इन प्रस्तावों के अंतर्गत कई उप प्रस्ताव भी शामिल हैं। निगम ने 25 अगस्त तक पार्षदों से प्रस्ताव मांगे थे।



एजेंडे में पार्षदों की ओर से दिए गए प्रस्ताव के साथ ही निगम कार्यालय की ओर से रखे गए प्रस्ताव भी शामिल हैं। पहला प्रस्ताव महापौर शंभू पासवान की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की नई जीएसटी दरों को बोर्ड के समर्थन का रखा गया है।muzzaffarnagar-crime,Muzaffarnagar News,robbery plot,daughter-in-law robbery,crime news Muzaffarnagar,Purkazi police,loot conspiracy,jewelry theft,Mangalore police,family dispute,police investigation, मुजफ्फरनगर समाचार ,Uttar Pradesh news   

इसके साथ ही निगम कार्यालय की ओर से 33 उप प्रस्ताव रखे गए हैं। इसमें नगर निगम क्षेत्र में पालतू कुत्तों को पालने के लिए बनाया गया बायलाज भी शामिल है। अब तक नगर निगम के पास इसकी बायलाज नहीं था। ऐसे में पालतू कुत्तों का पंजीकरण नहीं हो पा रहा था।



अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो निगम क्षेत्र में कुत्ते पालने के लिए पंजीकरण के साथ ही तमाम-नियम कायदे मानने होंगे। निगम क्षेत्र में बंदरों के आतंक से भी लोग परेशान हैं। बंदरों को पकड़ने का काम किसी संस्थान को देने का प्रस्ताव भी शामिल है। इसके साथ ही पीपीपी मोड में आठ जगहों पर यात्री शेड व ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव भी आएगा।

नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में लगभग सभी पार्षदों ने प्रस्ताव दिए थे। लेकिन दूसरी बोर्ड बैठक में केवल पंद्रह पार्षदों ने प्रस्ताव दिए। कई पार्षदों ने पिछली बोर्ड बैठक में स्वीकृत हुए प्रस्तावों पर काम नहीं होने के चलते नए प्रस्ताव नहीं दिए। नगर निगम में चालीस पार्षद हैं।



इसमें से 18 भाजपा, 16 निर्दलीय और छह कांग्रेस के पार्षद हैं। प्रस्ताव पास कराने के लिए 21 पार्षदों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, विकास और जनहित से जुड़े प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित होते रहे हैं।
निगम कार्यालय की ओर से यह प्रस्ताव भी रखे गए

  • निगम के नियमित कर्मचारियों, पेंशनरों को गोल्डन कार्ड के तहत सभी रोगों की चिकित्सकीय सुविधा देने।
  • नगर निगम क्षेत्र में 70 वाट की पांच हजार एलइडी लाइटें खरीदे जाने।
  • बापूग्राम कार्यालय को जोनल आफिस के रूप में स्थापित किए जाने।
  • डीजीबीआर चौक स्थित मैदान में बैडमिंटन कोर्ट बनाए जाने।
  • शो टैक्स बीस रुपये प्रति शो से 500 रुपये प्रति शो करने।
  • वेंडिंग जोन निर्माण और निर्माण कार्यों की शर्तों पर चर्चा करने।


बोर्ड बैठक तीन अक्टूबर को सुबह ग्यारह बजे से होगी। इसका एजेंडा जारी कर दिया गया है। पार्षदों की ओर से दिए गए प्रस्तावों के साथ निगम कार्यालय के प्रस्ताव भी शामिल किए गए हैं।

गोपाल राम बिनवाल, नगर आयुक्त


like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68845