जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फतेहपुर तगा और धौज से विस्फोटक बरामद होने के बाद मंगलवार को जांच के लिए पुलिस की छह टीम अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची। पुलिस ने वहां पर 13 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
इसमें सात डाॅक्टर, पांच छात्र और एक युवती शामिल हैं। इसके साथ ही फतेहपुर तगा से सर्च ऑपरेशन के दौरान फतेहपुर तगा के तबलीगी जमात से जुडे 10 लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
फिर उनको पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। यूनिवर्सिटी कैंपस से पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में लिया गया। उनमें कुछ छात्रों के फोन की जांच की गई तो कई चैट डिलीट मिले।
जब पुलिस अधिकारियों से चैट डिलीट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। मंगलवार को दिल्ली पुलिस भी यूनिवर्सिटी कैंपस में पूछताछ के लिए पहुंची थी।
पूरी रात चला था सर्च ऑपरेशन
क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की टीम ने फतेहपुर तगा और धौज गांव में पूरी रात सर्च आपरेशन चलाया। इसके बाद मंगलवार को भी 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने फतेहपुर तगा में जाकर जांच की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने कुछ घरों में खड़े वाहनों की डिग्गी चेक करने के साथ साथ मालिकों के आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस भी चेक किया गया। एसीपी शैलेंद्र के अनुसार सर्च आपरेशन के दौरान जो भी व्यक्ति संदिग्ध लगा। उससे पूलिस ने पूछताछ की है
यह भी पढ़ें- एक के बाद एक कई हाथों में बेची और खरीदी गई थी दिल्ली को दहलाने वाली कार, सामने आई लाल किला धमाके की स्क्रिप्ट |