सुबह से ही आसमान में छाए बादल (आरडीसी आरओबी का दृश्य)। जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सुबह से दोपहर तक रविवार को आसमान में बादल मंडराते रहने की वजह से छाया में कुछ देर राहत रही, लेकिन दिनभर तेज धूप रहने से काफी ज्यादा गर्मी महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद आसमान में बादल मंडराते रहने से गर्मी से कुछ राहत के आसार हैं। एक दो दिन में बूंदाबांदी होने से गर्मी से राहत मिल सकती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लगातार तेज धूप रहने से काफी ज्यादा गर्मी बनी हुई है। सुबह से शाम तक तेज धूप तपाती है। शनिवार को सुबह से शाम तक तेज धूप रहने से गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। आसमान में मंडराते हल्के बादल बेअसर रहे थे।
रविवार को सुबह सवेरे से दोपहर तक आसमान में बादल मंडराते रहने की वजह से बीच बीच में छाया रहने से कुछ देर गर्मी से राहत रही। लेकिन दिनभर तेज धूप की वजह से गर्मी भी ज्यादा महसूस हुई। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा अधिकतम 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली।kasganj-common-man-issues,farmers in trouble,crop destruction due to erosion,farmers in trouble,river erosion impact,agricultural loss,Ganga river erosion,crop damage, farmer compensation, land erosion, loss of livelihood,flood affected farmers,Uttar Pradesh news
वातावरण में आर्द्रता 66 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तेज धूप से गर्मी ज्यादा महसूस हो सकती है। लेकिन अगले दो दिन में आसमान में बादल मंडराते रहने के साथ बूंदाबांदी से गर्मी हल्की राहत मिल सकती है।
सोमवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। हवा अधिकतम आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। वातावरण में आर्द्रता 65 प्रतिशत रह सकती है।
यह भी पढ़ें- UP Weather Update: 24 घंटे में फिर बदलेगा यूपी का मौसम, 35 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट
 |