cy520520 • The day before yesterday 14:57 • views 1001
पोटका में आमने-सामने भिड़े ट्रेलर और ट्रक
संवाद सूत्र,पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के हाता चौक में बुधवार देर रात करीब 1 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जादूगोड़ा की ओर से आ रहा कोयला लदा ट्रेलर और ओडिशा से जमशेदपुर की ओर जा रही ट्रक के बीच हाता चौक पर आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया, जबकि ट्रक सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी।
हादसे के कारण दुकान को भारी क्षति पहुंची है। दुकान मालिक मनीष साहू ने बताया कि ट्रक के दुकान में घुस जाने से लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने दोनों वाहनों के मालिकों से मुआवजे की मांग की है।
घटना के बाद आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ट्रेलर चालक को हल्की चोटें
सूचना मिलते ही पोटका पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को बहाल कराया। हादसे में ट्रेलर चालक को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने हाता चौक पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटना की आशंका जताते हुए प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। |
|