वृंदावन के जुगल घाट पर नदी में डूबा युवक हरीश। फोटोः स्वजनों द्वारा।
जागरण टीम, वृंदावन। अपने भाई, बहनोई और दोस्तों के साथ दिल्ली से वृंदावन घूमने आए दो युवक जुगल घाट पर यमुना नदी में डूब गए। गोताखोर नाविकों ने एक को निकाल लिया, जबकि दूसरे का अब तक पता नहीं चल सका है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रविवार को दिल्ली के थाना सब्जी मंडी मलकागंज, कबीर बस्ती निवासी 19 वर्षीय हरीश पुत्र महेंद्र अपने भाई नीतेश, बहनोई मोंटी और उनके दोस्त हरिशंकर, अभिषेक, शशांक के साथ सुबह वृंदावन घूमने आए थे।noida-general,Noida news,road accidents,compensation disputes,police action,Noida police,hit and run cases,motor vehicle accidents,insurance claims,legal action,accident victims,Uttar Pradesh news
जुगल घाट पर हुआ हादसा, नाविकों ने एक को बचाया
सुबह संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के बाद सभी जुगल घाट पहुंचे और यमुना स्नान करने लगे। स्नान के दौरान हरीश व अभिषेक यमुना पार करने लगे। तेज बहाव और गहराई के कारण यमुना के बीच में जाकर दोनों डूबने लगे। घाट पर मौजूद नाविकों ने युवकों को नदी में डूबता देख उन्हें बचाने नदी में कूद गए।
भाई, बहनोई के साथ संत प्रेमानंद के दर्शन करने आए थे युवक
नाविकों ने नदी के गहरे पानी से अभिषेक को बाहर निकाल लिया, जबकि हरीश गहरे पानी में डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से हरीश की तलाश तेज कर दी है, लेकिन पता नहीं चल सका है। नदी में डूबे हरीश के भाई नीतेश ने बताया कि वह एक अच्छा तैराक था। वह चांदनी चौक स्थित दुकान पर चश्मा बनाने का कार्य करता था।
 |