वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का हुआ निधन
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सांस लेने में तकलीफ की समस्या के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। उनकी हालत गंभीर थी और आज उनका 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक थे, उन्होंने इस इंडस्ट्री को 300 से ज्यादा फिल्में दी हैं और उम्र के इस पड़ाव तक धर्मेंद्र एक्टिंग में सक्रिय रहे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
6 दशकों से ज्यादा समय तक किया इंडस्ट्री पर राज
धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में की थी, इस साल उनकी डेब्यू फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने आई मिलन की बेला, फूल और पत्थर आए दिन बहार के जैसी फिल्मों में काम किया। फूल और पत्थर से उन्हें लोकप्रियता मिली। 1960-1980 के बीच उन्होंने आंखें, शिखर, आया सावन झूम के, जीवन मृ्त्यु, सीता और गीता, यादों की बारात, शोले, दोस्त, गुलामी, धरम वीर, गुलामी, हुकुमत, चरस, एलान ए जंग जैसी बेहतरीन फिल्में भारतीय सिनेमा को दी।
यह भी पढ़ें- Dharmendra की ये फिल्म थी बॉक्स ऑफिस पर गोल्डन जुबली, 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में किया था राज
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था, उनका पूरा नाम धर्मेंद्र सिंह देओल था लेकिन बाद में उन्हें धर्मेंद्र के नाम से जाना गया। उनका पुश्तैनी गांव डांगो, पखोवाल तहसील रायकोट, लुधियाना के पास है। वे एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ फिल्म निर्माता और राजनेता भी थे, वे लोकसभा क्षेत्र बीकानेर के सांसद रहे थे और 15 वीं लोकसभा के सदस्य थे। 2012 में दिग्गज अभिनेता को भारत सरकार द्वारा तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
यह भी पढ़ें- Dharmendra की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, अस्पताल पहुंचे हेमा मालिनी और सनी देओल |