घाटशिला उपचुनाव: सूरदा क्रॉसिंग पर भाजपा-झामुमो में टकराव, प्रशासन ने शांत कराया

deltin33 2025-11-11 05:14:19 views 945
  

सोमवार की देर रात सुरदा क्रॉसिंग के पास हंगामा करते राजनीतिक कार्यकर्ता।


जासं, घाटशिला/मुसाबनी। घाटशिला उपचुनाव से कुछ घंटे पहले सूरदा क्रॉसिंग में भाजपा और झामुमो समर्थकों के बीच सोमवार देर रात अचानक तनाव की स्थिति बन गई। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन अपने समर्थकों के साथ एक होटल में मौजूद थे।    होटल के ठीक बगल में झामुमो समर्थकों का भी जमावड़ा था। इसी दौरान झामुमो नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी के साथ जमशेदपुर और अन्य स्थानों से आए बाहरी लोग क्षेत्र में घूम रहे हैं, जो चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं।

आरोपों के बाद झामुमो नेताओं ने इसकी शिकायत प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुनील चंद्र, एसडीपीओ अजित कुमार कुजूर, डीएसपी संदीप भगत और कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाया और स्थिति को नियंत्रित किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

प्रशासन के पहुंचने की जानकारी मिलते ही भाजपा के कई स्थानीय नेता और समर्थक भी स्थल पर जुट गए। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच कुछ देर तक आरोप-प्रत्यारोप और हंगामे का दौर चलता रहा।  बाद में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन मौके से चले गए, जिसके बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हुई। देर रात तक सुरदा क्रॉसिंग पर भीड़ बनी रही और पुलिस बल तैनात रहा।


भाजपा प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साथ बाहरी लोगों को लेकर क्षेत्र में घूम रहे थे। यह नियमों के विरुद्ध है और बाहरी लोगों की मौजूदगी के उद्देश्य की जांच होनी चाहिए। झामुमो नेताओं ने दावा किया कि भाजपा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।
-

बाघराय मार्डी, जिला संयोजक प्रमुख झामुमो


सारे आरोप निराधार हैं। झामुमो हार के डर से बेबुनियाद बातें कर रहा है। भाजपा प्रत्याशी अपने क्षेत्र में घूमने और होटल में बैठकर नाश्ता करने गए थे। झामुमो नेताओं ने ही हंगामा कर चुनावी माहौल को प्रभावित करने की कोशिश की।
-

हराधन सिंह, विधानसभा चुनाव संयोजक भाजपा


शिकायत मिलने पर तत्काल टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया। आरोपों की जांच की गई, हालांकि मौके पर वैसी कोई स्थिति नहीं पाई गई। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत कराया और स्थिति नियंत्रण में लाई।
-

- सुनील चंद्र, एसडीओ घाटशिला


हम पर लगाए जा रहे सभी आरोप झूठे हैं। यह राजनीतिक षड्यंत्र हैं। झामुमो के लोग जान-बूझकर अफवाह फैला रहे हैं। माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
-

बाबूलाल सोरेन, भाजपा प्रत्याशी घाटशिला विस।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: slimthick vic and seth gamble Next threads: fishing net price per kg

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com