दिल्ली में धमाके के बाद वाराणसी में अलर्ट।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में हुए धमाके से अफरा-तफरी मच गई। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लाल किला के करीब स्थित लाल मंदिर में कार का एक पार्ट आकर गिरा। इस धमाके के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, दिल्ली में धमाके के बाद वाराणसी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही, बस और रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर भी कुछ देर में पहुंचेंगे।
इसके अलावा, प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आगरा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस दौरान अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात है और जांच अभियान भी शुरू है। |