जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद हरियाणा के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। राजधानी से सटे गुरुग्राम में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रशासन ने किसी भी संभावित आतंकी गतिविधि को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर डीसीपी वेस्ट को कंट्रोल रूम की कमान सौंपी गई है, जबकि चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को शहर के मुख्य मार्गों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर तैनात किया गया है।
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी गई है। यहां आने-जाने वाले हर वाहन की सघन जांच की जा रही है। विशेष रूप से दूसरे राज्यों के नंबर प्लेट वाले वाहनों को रोका जा रहा है, और चालकों के साथ-साथ यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच भी की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि धमाकों में शामिल कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिल्ली की सीमा पार कर हरियाणा में घुसने की कोशिश कर सकते हैं। इसी को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्णय लिया है।
डीसीपी वेस्ट ने बताया कि शहर में मौजूद सभी मॉल, मेट्रो स्टेशन, धार्मिक स्थलों और बस अड्डों पर विशेष सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। वहीं, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को भी संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।
एसपी स्तर के अधिकारियों को भी मौके पर निगरानी का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दें।
यह भी पढ़ें- Delhi Bomb Blast: दो दशक में कई बार दहली दिल्ली, 100 अधिक की हो चुकी है मौत; 500 से ज्यादा हुए जख्मी |