दिल्ली के स्कूलों और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अवकाश के दिन रविवार को एक बार फिर दिल्ली को दहलाने की झूठी धमकी दी गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे, कई स्कूलों और अन्य संस्थानों को बम धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने कहा, “दिल्ली हवाई अड्डे, स्कूलों और कई अन्य संस्थानों को बम धमकी वाला ईमेल भेजा गया है। जांच की जा रही है।“ ईमेल में दावा किया गया कि स्कूल और हवाई अड्डे के प्रशासन के आस-पास बम रखे गए हैं और 24 घंटे के भीतर कार्रवाई न करने पर \“खून का तालाब\“ बन जाएगा।
ईमेल भेजने वाले ने खुद को \“टेरराइजर्स 111\“ नामक आतंकी समूह का नेता बताया है। पुलिस ने कहा कि ईमेल में दावा किया गया है कि स्कूलों और हवाई अड्डों के प्रशासन के आस-पास बम रखे गए हैं और 24 घंटे में प्रतिक्रिया न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मामले की गहन जांच की जा रही है।हाल के महीनों में शहर के शैक्षणिक संस्थानों में बार-बार बम धमकियों की खबरें सामने आई हैं।
यह भी पढ़ें- एक बार फिर दिल्ली के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी के बाद मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
lucknow-city-state,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,UP News, Mission Shakti 5,0, Girls For Social Reform, Social Evils, Mission Shakti News, Lucknow, सामाजिक बुराइयों पर प्रहार, मिशन शक्ति 5,0, कस्तूबा गांधी बालिका विद्यालय, महानिदेशक स्कूल शिक्षा, मोनिका रानी ,Uttar Pradesh news
कुछ दिन पहले दिल्ली के कई स्कूलों, जिनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय आदि को फोन कॉल के जरिए बम धमकियां मिली थीं। एहतियात के तौर पर छात्रों और कर्मचारियों को स्कूल से बाहर करके गहन पड़ताल की गई थी।
इसी तरह 9 सितंबर को यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज को भी ऐसा ही एक ईमेल मिला, जो फर्जी पाया गया। उसी दिन मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और दिल्ली मुख्यमंत्री सचिवालय को भी बम धमकियां मिलीं। डीसीपी निधिन वल्सन के अनुसार, एमएएमसी के डीन को भेजे गए ईमेल में विशिष्ट विवरण नहीं थे, लेकिन जांच के लिए बम निरोधक दस्ता भेजा गया।
यह भी पढ़ें- ‘माता-पिता रोज डर में जी रहे हैं...’, दिल्ली के स्कूलों को फिर बम की धमकी मिलने पर भड़के केजरीवाल
(एजेंसी से इनपुट के साथ)
 |