डायल 112 की गाड़ी नीलगाय को बचाने में पेड़ से जा टकराई।
संवाद सूत्र, निजामपुर। थाना पुलिस की डायल 112 नंबर की गाड़ी रविवार सुबह करीब तीन बजे निजामपुर से बसीरपुर के लिए जा रही थी। जंहा तलोट बस स्टेंड के पास अचानक से एक नील गाय आ गई, जिसको बचाने के प्रयास में चालक ने अपना संतुलन खो दिया और गाड़ी एक पेड़ व बिजली के खंभे से जा टकराई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हालांकि पुलिस की गाड़ी मे सवार इएसआई चरण सिह, ड्राइवर विक्रम व एसपीओ संजीव सुरक्षित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार डायल 112 नंबर की पुलिस गाड़ी पर सवार होकर पुलिस रात्रि गश्ती में निजामपुर से बसीरपुर गांव की ओर जा रही थी।
इसी बीच तलोट बस स्टेंड के समीप अचानक एक नीलगाय पुलिस वाहन पर छलांग लगा दी, जिससे वाहन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे खाई के ऊपर एक के पेड़ व बिजली के पोल से जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में इसआइ चरण सिंह, ड्राइवर विक्रम व एसपीओ संजीव सुरक्षित बच गए।
इस संबंंध मे इएसआई चरण सिंह ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे वे निजामपुर से बसीरपुर के लिए जा रहे थे अचानक से गाड़ी के आगे एक नील गाय आ गई, जिससे ये हादसा हो गया। हालांकि गाड़ी मे बैठे सभी पुलिस कर्मी सुरक्षित है। |