आगरा विकास प्राधिकरण की फाइल फोटो। जागरण
जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) में टेंडर में बड़ा खेल हो रहा है। एडीए के सहायक अभियंता आदर्श जैन का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ है। इसमें वह सड़क निर्माण व सुंदरीकरण से संबंधित टेंडरों की स्वीकृति से लेकर रनिंग बिल तक 20 प्रतिशत कमीशन की बात कहते नजर आ रहे हैं। एडीए उपाध्यक्ष ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए सहायक अभियंता से सभी चार्ज हटाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सहायक अभियंता का इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ वीडियो
इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ वीडियो एक मिनट 10 सेकेंड का है। एडीए के एक कक्ष में सहायक अभियंता आदर्श जैन के साथ पीली टीशर्ट पहना एक व्यक्ति बैठा हुआ है।
व्यक्ति कहता है कि संभावित दर का आइडिया दे दीजिए, उसी के हिसाब से मैं डील करूंगा।
इस पर सहायक अभियंता 18 से 20 प्रतिशत कीब बात कहते हैं। इसके बाद दोनों सोफे से उठकर खड़े हो जाते हैं।
Karur rally stampede,Vijay compensation announcement,Tamil Nadu stampede tragedy,Karur stampede deaths,Vijay rally accident,Tamil Nadu government compensation,Actor Vijay Karur rally,India rally incident,Karur rally injuries,Vijay political rally
सहायक अभियंता व्यक्ति के पूछने पर दोबारा 20 प्रतिशत की बात कहते हैं।
व्यक्ति कहता है कि रनिंग बिल और असेप्टेंस में। मैं नियमित ठेकेदार को जानता नहीं हूं। पता नहीं, कहीं वह मेरे विरोध में खड़ा न हो जाए। नियमित ठेकेदार तो तीन-चार ही होंगे, उनका प्रतिशत कितना होगा।
सहायक अभियंता नियमित ठेकेदारों से अनभिज्ञता जताते हुए स्वीकृति से रनिंग बिल तक की बात करते हैं। इसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है। सहायक अभियंता का प्रसारित वीडियो एडीए के साथ ही शहरभर में चर्चा का विषय बन गया है।
एडीए उपाध्यक्ष ने की कार्रवाई, अभियंता से हटाए सभी चार्ज
सहायक अभियंता आदर्श जैन ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति की तरह कई व्यक्ति हमारे पास आते रहते हैं। उसका कोई टेंडर नहीं है। वीडियो बहुत पुराना है। वीडियो को एडिट कर प्रसारित किया गया है। मेरे पास टेंडर लेने या एप्रूव करने की शक्ति नहीं है। किसी ने साजिश कर मुझे फंसाने की कोशिश की है। उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सहायक अभियंता से सभी चार्ज हटा लिए गए हैं। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। -एम. अरून्मोली, एडीए उपाध्यक्ष
 |