बल्लभगढ़ में किसानों को बाजरा और धान बेचने में परेशानी हो रही है। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। किसानों को अपनी बाजरा और धान की फसल मंडी तक लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई किसानों की फसलों का “मेरी फसल-मेरा ब्यौरा“ पोर्टल पर पंजीकरण के बाद भी सत्यापन नहीं हो पाया है। नतीजतन, मंडी में फसल आने पर ऑनलाइन गेट पास जारी नहीं हो रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
किसान समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए अपनी फसलों का “मेरी फसल-मेरा ब्यौरा“ पोर्टल पर पंजीकरण कराते हैं। इसके बाद राजस्व विभाग का पटवारी यह सत्यापित करता है कि पंजीकृत किसान ने अपने खेतों में ये फसलें बोई हैं या नहीं।
मंडियों में बाजरा और धान की पीआर फसलों की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। राजस्व विभाग ने अभी तक किसानों की फसलों का सत्यापन नहीं किया है। बिजोपुर गांव के किसान आबिद, इरशाद और तारीफ तथा लाला खेरली के ओमबीर ने पोर्टल पर अपना बाजरा पंजीकृत कराया है। इसी तरह, भनकपुर गांव के कृपाल सिंह और दिगंबर रावत ने बताया कि उन्होंने पीआर धान बोया है। राजस्व विभाग द्वारा इन फसलों का सत्यापन नहीं किया गया है।
मैंने एसडीएम को इन किसानों की फसल सत्यापन के बारे में सूचित कर दिया है। अब केवल पटवारी और तहसीलदार ही फसलों का सत्यापन करेंगे। अगर सत्यापन नहीं हुआ तो सोमवार को किसानों को और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।dehradun-city-general,dehradun,dehradun landslide,maldevta bidholi,earthquake fault MBT,geological survey,landslide risk assessment,building construction safety,cloudburst sahasradhara,lightning strike,limestone mountains,environmental impact,uttarakhand news
-इंद्रपाल सिंह, सचिव एवं अधिशासी अधिकारी, विपणन समिति
मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसानों की फसलों का सत्यापन कर लिया गया है। ये किसान गौंछी तहसील और बड़खल एसडीएम के हैं। इनकी फसलों का सत्यापन एसडीएम बड़खल और नायब तहसीलदार गौंछी द्वारा किया जाएगा। उनसे बात करके फसलों का सत्यापन किया जाएगा ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो।
-मयंक भारद्वाज, एसडीएम
 |