खाने में लगाए सही तड़का, तभी मिलेगा स्वाद (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खाने में जीरे का तड़का ज्यादातर हर डिश में लगाया जाता है, जो स्वाद और डाइजेशन दोनों को बेहतर बनाता है। लेकिन हर सब्जी में जीरे का तड़का फायदेमंद नहीं होता।
कुछ खास सब्जियों में यह न केवल स्वाद को बिगाड़ता है, बल्कि उनकी पौष्टिकता और नेचुरल टेस्ट को भी दबा देता है। जानिए ऐसी ही कुछ सब्जियों के बारे में, जिनमें जीरे की जगह अन्य मसालों का तड़का ज्यादा बेहतर होता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
करेला
करेले की कड़वाहट और औषधीय गुणों के साथ जीरा मेल नहीं खाता। इसमें हींग और सौंफ का तड़का लगाएं। इससे करेले का स्वाद बैलेंस में रहता है और यह पचने में भी आसान होता है।
बैंगन
बैंगन नर्म और तेल सोखने वाला होता है। इसमें सरसों दाना और लहसुन का तड़का अधिक बेहतर बैठता है। इससे इसका टेस्ट और सुगंध दोनों निखरते हैं।
पालक
हरी पत्तेदार सब्जियों में जीरे का तड़का कभी-कभी उनका ताजापन खत्म कर देता है। पालक में लहसुन और हींग का तड़का न केवल स्वाद को उभारता है बल्कि डाइजेशन में भी मदद करता है।
मूली
मूली की तासीर थोड़ी तेज होती है और उसमें जीरा इसका स्वाद दब सकता है। इसलिए इसमें अजवाइन या सौंफ का तड़का बेहतर होता है, जो स्वाद और सेहत दोनों को फायदा पहुंचाता है।
बथुआ
बथुआ एक देशी पत्तेदार सब्जी है जिसकी खुशबू मिट्टी जैसी होती है। इसमें हींग, लहसुन और थोड़ा सा मेथी दाना डालना इसके स्वाद को खास बनाता है।faridabad-local,Faridabad news,farmers crop verification,Meri Fasal Mera Byora portal,Bajara procurement Faridabad,धान procurement Faridabad,crop selling problems,revenue department verification,support price,online gate pass issue,Faridabad kisan news,Haryana news
परवल
परवल हल्के स्वाद की सब्जी है और जीरा इसका स्वाद कम कर देता है। इसमें कलौंजी या सरसों दाना का तड़का न केवल स्वाद बढ़ाता है, बल्कि एक अलग ही खुशबू देता है।
शिमला मिर्च और सेम
इन सब्जियों का कुरकुरापन और हल्का तीखापन जीरे से दब सकता है। इसमें तिल या सरसों का तड़का लगाएं, जिससे स्वाद और भी गहराता है।
पत्ता गोभी
पत्ता गोभी में जीरा, स्वाद के साथ खास मेल नहीं खाता। ऐसे में इसमें हींग, लहसुन और काली मिर्च का हल्का तड़का इसे अधिक स्वादिष्ट बनाता है।
हर मसाले की अपनी पहचान होती है। ऐसे ही जीरे का तड़का हर सब्जी के लिए सही नहीं होता। इसलिए जब सब्जियों के तासीर और स्वाद को समझकर सही तड़का लगाया जाता है, तो खाना न सिर्फ स्वादिष्ट बल्कि सेहतमंद भी बनता है।
यह भी पढ़ें- Diabetes का देसी इलाज हैं किचन में रखें 4 मसाले, चुटकियों में कंट्रोल होगा बढ़ता शुगर लेवल
यह भी पढ़ें- डिनर के लिए परफेक्ट है अफगानी पनीर की ये रेसिपी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे मेहमान
 |