गाजियाबाद में 25 नवंबर तक मिलेगा नवंबर महीने का राशन।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कार्डधारकों को नवंबर माह का राशन कल से 25 नवंबर तक राशन की दुकानों पर दिया जाएगा। इस संबंध में सभी राशन डीलरों को जिला पूर्ति अधिकारी ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
अंत्योदय राशनकार्ड पर प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्ड पर प्रति यूनिट दो किलोग्राम गेहूं, तीन किलोग्राम चावल का वितरण किया जाएगा। राशन का वितरण सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक किया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि राशन डीलर राशन के वितरण के लिए प्रतिदिन निश्चित संख्या में टोकन जारी करेंगे, जिससे कि दुकानों पर भीड़ न हो और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। यदि किसी कार्डधारक को राशन प्राप्त करने में परेशानी हो तो वह जिला पूर्ति कार्यालय में 0120 - 3761964 नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। |