नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे नोएडा सेक्टर 108 में एक नाले में एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव मिला। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके हाथ कलाई से कटे हुए थे और शव नग्न अवस्था में था। शव एक बहुमंजिला इमारत के खुले मैदान और सेक्टर 108 पार्क के पास मिला था, जिसे बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या पिछले 24-48 घंटों के भीतर होने का शक है।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, नाम न जाहिर की शर्त पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब 12 बजे इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर पर एक राहगीर से शव के बारे में सूचना मिली। फोन करने वाले ने बताया कि शव एक सुनसान जगह पर आठ फुट गहरे नाले में तैर रहा है।
अधिकारी ने कहा, “सूचना मिलने पर सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन से एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नग्न शव बरामद किया।“ पुलिस ने बताया कि अभी तक इलाके में कोई भी ऐसा कपड़ा या दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे महिला की पहचान हो सके।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/parth-pawar-land-row-ajit-pawar-distances-himself-from-son-dispute-fadnavis-calls-it-serious-sub-registrar-suspended-article-2261605.html]Parth Pawar: अजित पवार ने बेटे पार्थ के जमीन विवाद से खुद को किया अलग! फडणवीस ने बताया \“गंभीर\“, सब-रजिस्ट्रार निलंबित अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 8:08 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-elections-2025-peaceful-voting-in-munger-bhim-bandh-7-policemen-were-killed-in-a-naxalite-attack-20-years-ago-article-2261807.html]Bihar Chunav 2025: जहां 20 साल पहले नक्सली हमले में मारे गए थे 7 पुलिसवाले, बिहार के उसी गांव में हुई शांतिपूर्ण वोटिंग अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 7:56 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/the-air-in-delhi-ncr-will-remain-toxic-for-the-next-six-days-which-will-have-a-profound-impact-on-health-article-2261594.html]Delhi Air Pollution: अगले छह दिनों तक दिल्ली-NCR की हवा रहेगी जहर भरी, स्वास्थ्य पर पड़ेगा गहरा प्रभाव अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 6:32 PM
सेक्टर 39 के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा, “हमने आस-पास के इलाके की गहन जांच की है, लेकिन शव से संबंधित कोई भी चीज नहीं मिली है।“ महिला की पहचान के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।
पुलिस आस-पास के CCTV कैमरों की जांच कर रही है, ताकि उस संदिग्ध की पहचान की जा सके जिसने महिला का शव नाले में फेंका था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हो सकता है कि किसी ने देर रात उस समय शव फेंका हो जब सड़कों पर ज्यादा आवाजाही नहीं थी।
नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित शुक्ला ने कहा, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और महिला की पहचान करने और संदिग्धों का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।“
Video: बात करना बंद किया तो युवक ने 12वीं की छात्रा को दिनदहाड़े मारी गोली, फरीदाबाद में हुई दिल दहला देने वाली वारदात |