हल्द्वानी में आज सैनिक सम्मेलन में दिखेगा पूर्व सैनिकों का शौर्य, CM Dhami पहुंचे

deltin33 2025-11-6 17:07:08 views 1253
  

हल्द्वानी में आयोजित सैनिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। आर्काइव



जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में आज पूर्व सैनिकों का शौर्य देखने को मिलेगा। उत्तराखंड की रजत जयंती को लेकर एमबी इंटर कालेज में सैनिक सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। हल्द्वानी में आयोजित सैनिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंच चुके हैं। पंडाल में एंट्री करने के बाद सीएम ने फूल बरसा कर पूर्व सैनिकों का स्वागत किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी शामिल हो रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बुधवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी दोपहर में कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे। अधिकारियों को निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस बात विशेष ध्यान रखना होगा।

एमबी इंटर कालेज के खेल मैदान में नैनीताल के अलावा अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और उनके स्वजन पहुंचे हैं। वीरनारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। आराम से बैठकर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही भोजन तक की व्यवस्था की गई है। ताकि दूरदराज से आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो।

सैन्य परिवारों से जुड़ी केंद्र व राज्य स्तर की योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टाल भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान मेयर गजराज बिष्ट, डीएम ललित मोहन रयाल, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, नगर आयुक्त पारितोष वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट मौजूद थे।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1210K

Threads

0

Posts

3810K

Credits

administrator

Credits
388010

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com