जावेद अख्तर ने लिखे 120 बहादुर के गाने (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक फिल्म की लिए की गई रिसर्च अक्सर दूसरी फिल्म में भी काम आ ही जाती है। फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर के साथ भी ऐसा ही हुआ। फरहान ने साल, 2004 में लक्ष्य फिल्म के लिए जमकर रिसर्च की जो गीतकार जावेद अख्तर को काम आई फिल्म 120 बहादुर के गीत लिखने में। मंगलवार को इस फिल्म के म्यूजिक लॉन्च पर जावेद ने यह बात बताई। उन्होंने कहा,‘आपरेशन विजय (कारगिल युद्ध) के दौरान मैंने कुछ समय भारतीय सेना के साथ बिताया था। तब युद्ध चल रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आपरेशन विजय की वर्षगांठ पर मौजूद थे जावेद
एक साल बाद जनरल अर्जुन रे ने मुझे आपरेशन विजय की पहली वर्षगांठ पर आमंत्रित किया था। मैं द्रास (लद्दाख) में था, जो साइबेरिया के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ठंडी जगहों में से एक है, वहां पर एक शहीद स्मारक बनाया गया है। उस दिन सेना को दो लोगों ने संबोधित किया था, एक अर्जुन रे और दूसरा मैं था। उन्होंने मुझे अलग-अलग रेजिमेंट्स से मिलने और उनके साथ रहने की अनुमति दी। सेना के साथ समय बिताकर लगा कि यह एक अलग ही दुनिया है।
यह भी पढ़ें- \“शर्म से सिर झुक गया\“, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के स्वागत पर भड़के जावेद अख्तर
फिल्म लिखने के लिए काम आया अनुभव - जावेद
जावेद ने आगे कहा, \“हम सेना को सिर्फ उनकी वर्दी से जानते हैं, लेकिन वास्तव में वह जीवन जीने का एक तरीका है। वहां से लौटकर मैंने लक्ष्य फिल्म लिखी थी। 120 बहादुर के गीत लिखने का जब प्रस्ताव मेरे पास आया था, तो लक्ष्य फिल्म के दौरान का अनुभव इसमें काम आया।’
आगे जावेद अख्तर ने बताया कि वह अपने बेटे फरहान अख्तर के काम के सबसे बड़े आलोचक हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने 120 बहादुर फिल्म देखी है। मैं रितेश (फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी) व फरहान (फिल्म के अभिनेता व निर्माता) का सबसे सख्त आलोचक हूं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि उन्होंने बेहतरीन फिल्म बनाई है।
यह भी पढ़ें- \“मैं और शबाना फुटपाथ पर सोते\“, मुस्लिम होने के चलते नहीं मिला घर, पाक एक्ट्रेस के दावे पर Javed Akhtar का जवाब |