Parbatta Chunav 2025 Voting: आज, 6 नवंबर को परबत्ता में मतदान हो रहा है।
जागरण संवाददाता, खगड़िया। Parbatta Chunav 2025 Voting बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण में आज गुरुवार, छह नवंबर को खगड़िया जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्र खगड़िया, अलौली, बेलदौर और परबत्ता में मतदान हो रहा है। भयमुक्त मतदान को लेकर जल, थल से असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। दियारा इलाके व दुर्गम क्षेत्रों में अश्वारोही दलों को उतारा गया है। नदियों में नदी गश्त तेज कर दी गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
चुनाव के दौरान हर हालात से निपटने को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। सभी बूथों पर सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है। मतदान केंद्र के बाहरी इलाकों में भी पुलिस की निगरानी तेज कर दी गई है। जिले के सीमावर्ती इलाकों को सील कर असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
एनएच 31, एनएच 107 से लेकर सभी पथों पर वाहनों की चेकिंग अभियान तेज कर दी गई है। रोको-टोको अभियान जारी किया गया है। चेक पोस्टों के माध्यम से भी कड़ी निगरानी व जांच की जा रही है। सभी थाना व ओपी क्षेत्रों में गश्त अभियान लगातार की जा रही है। एसपी ने बताया कि मतदान के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हर हालात से निपटने को लेकर पुलिस- प्रशासन सक्षम है। |