deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

कार्तिक पूर्णिमा पर तिगरीधाम में घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 30 लाख श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

cy520520 2025-11-5 21:07:28 views 740

  



जागरण संवाददाता, तिगरीधाम। कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को तिगरीधाम में गंगा स्नान को बनाए गए घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हर-हर गंगे व महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और माहौल भक्तिमय बन गया। करीब 30 लाख श्रद्धालुओं द्वारा गंगा में पुण्य की डुबकी लगाए जाने का अनुमान है। सदर गेट के सामने बने घाट पर श्रद्धालुओं का अधिक रस देखने को मिला। बहरहाल, पुलिस व प्रशासन की यातायात व्यवस्था को लेकर बनाई गई मजबूत रणनीति की वजह से किसी भी मार्ग पर जाम नहीं लग सका। श्रद्धालुओं की आवाजाही शाम तक लगातार बनी रही। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

तिगरीधाम पर कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में उत्तरी-भारत का ऐतिहासिक मेला लगता है। इस बार गत एक नवंबर काे तिगरी गंगा मेला का गंगा पूजन, दीपोत्सव, दुग्धाभिषेक व महाआरती के साथ भव्यता पूर्ण शुभारंभ हुआ था। आज कार्तिक पूर्णिमा का स्नान हुआ।

यूं तो गत मंगलवार की शाम ही लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने तिगरीधाम पर डेरा डाल दिया था। इनमें से हजारों श्रद्धालुओं ने दीपदान के बाद गंगा में स्नान किया था लेकिन, आज भोर होते ही घाटों पर आस्था की भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में स्नान के लिए बनाए गए घाटों पर श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आए।

गंगा का किनारा पूरी तरह आस्था, श्रद्धा, भव्यता और दिव्यता के साथ-साथ संस्कारों व संस्कृति के रंग में रंग गया। हर-हर गंगे, महादेव और जय गंगा मैया के उद्घोष वातावरण में गूजते रहे। सेक्टर वार बनाए गए प्रत्येक घाट पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा के पानी में डुबकी लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की।

इस बार पिछले साल से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ मेलाधाम पहुंची है। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि सुबह गंगा तटों पर स्नान के दौरान करीब 25 लाख श्रद्धालु होने का अनुमान था लेकिन, स्नान देर शाम तक चला है। इसलिए अभी यह संख्या और बढ़कर 30 लाख तक पहुंच सकती है।


मीना बाजार चमका, दुकानों पर रही भीड़

  

तिगरी गंगा किनारे कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़े श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद मेले में जमकर खरीददारी की।जिसका दृश्य मेले के सदर चौक पर भी देखने को मिला। यहां भीड़ ही भीड़ दिखाई दी। कोई समासे-टिक्की की चाट करते हुए नजर आया तो कोई सोफ्टी का आनंद ले रहा था। पकौड़ी, जलेबी, हलुवा-पराठा और चाऊमीन की दुकानों पर भी बेहिसाब भीड़ देखने को मिली। मीना बाजार भी चमक रहा था। महिलाओं की भीड़ दुकानों पर लगी रही।





गीत गाती रहीं महिलाएं, बच्चों का कराया मुंडन संस्कार



बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बच्चों का मुंडन संस्कार कराया गया। इस बीच महिलाएं गीत गाती रहीं। तत्पश्चात बच्चों को गंगा के पानी में स्नान कराया गया। इस बीच घाटों पर बच्चों का मुंडन संस्कार कराने वालों की भीड़ लगी रही।


हर ओर महक रही थी खिचड़ी की सुगंध



गंगा तट पर बसे तंबुओं के शहर में खिचड़ी की महक दूर तक महसूस हो रही थी। कार्तिक पूर्णिमा में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने काली दाल व चावल का दान किया। इसके बाद अपने-अपने तंबुओं में खिचड़ी बनाई। खिचड़ी को गंगा मैया का प्रसाद माना जाता है। स्थिति ये थी कि तंबुओं में रहने वाले परिवार के सदस्यों के साथ साथ आने जाने वाले मेहमानों की थाली में भी खिचड़ी परोसी जा रही थी। आम, मिर्च के आचार व देसी घी के साथ खिचड़ी का स्वाद और बढ़ा रहा था।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69743