deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Groww IPO सुपरहिट, लेकिन पैसा Zerodha यूजर्स का; नितिन कामथ का ये पोस्ट क्यों हो रहा वायरल?

deltin33 7 hour(s) ago views 561

  

जीरोधा फाउंडर ने ग्रो आईपीओ को लेकर एक मजाकिया पोस्ट किया है।



नई दिल्ली| देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रेडिंग फर्म ग्रो (Groww IPO) की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेंस गैरेज वेंचर्स लिमिटेड का आईपीओ मंगलवार, 4 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। निवेशक इसे 7 नवंबर तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। ट्रेडिंग फर्म ने आईपीओ के शेयरों के लिए 95 से 100 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

कंपनी इस आईपीओ के जरिए 6632.30 करोड़ रुपए जुटाएगी। ग्रो का यह आईपीओ दो हिस्सो में बंटा है। जिसमें 1060 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 5572.30 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। रात 8 बजे तक यह 0.57x गुना सब्सक्राइब हुआ।
नितिन कामथ का मजाकिया पोस्ट वायरल

इस बीच जीरोधा फाउंडर नितिन कामथ ने ग्रो आईपीओ (Groww IPO Open) को लेकर सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में एक पोस्ट किया, जिसने महफिल लूट ली। उन्होंने ग्रो फाउंडर और सीईओ ललित केशरे को बधाई दी। साथ ही टैग करते हुए लिखा- “आईपीओ के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं। वैसे, ग्रो आईपीओ के 20 फीसदी सब्सक्राइबर्स जीरोधा प्लेटफॉर्म से सब्सक्राइब किया गया।“ यानी हर पांच में एक सब्सक्राइबर जीरोधा से हुआ। नितिन कामथ का यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया।


Congrats on the IPO @lkeshre & team, and best of luck.

Btw, about 20% of all @_groww IPO applications are from @zerodhaonline customers.  — Nithin Kamath (@Nithin0dha) November 4, 2025


सोशल मीडिया यूजर्स भी पीछे नहीं रहे। इस दौरान लोगों ने उनसे पूछ लिया कि, “अब आप जीरोधा का आईपीओ कब ला रहे हैं?“ एक यूजर ने लिखा- Zerodha is Growwing (जीरोधा आगे बढ़ रहा है), तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि, “जब प्रतिस्पर्धा योगदान में बदल जाती है।“

यह भी पढ़ें- \“घाटे वाली कंपनियां...\“, जीरोधा वाले नितिन कामथ ने IPO-वैल्यूएशन पर उठाए सवाल; समझा दिया पूरा कैलकुलेशन
Groww IPO की जरूरी तारीखें

  • IPO ओपनिंग डेट- 4 नवंबर 2025
  • क्लोजिंग डेट-7 नवंबर 2025
  • अलॉटमेंट डेट- 10 नवंबर
  • अनुमानित लिस्टिंग डेट- 12 नवंबर
  • इश्यू प्राइस- ₹100 प्रति शेयर
  • ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)- ₹16.5 (लगभग 16.5% प्रीमियम)
  • अनुमानित लिस्टिंग प्राइस- ₹116.5
  • Estimated Profit प्रति लॉट- ₹2,475
  • सब्सक्रिप्शन स्थिति (Day 1)- 0.57x


NSE के आंकड़ों के अनुसार अब तक 36.47 करोड़ शेयर ऑफर पर हैं, जबकि 11.21 करोड़ बिड्स दर्ज हुईं यानी 31% सब्सक्रिप्शन।
क्यों चर्चा में है Groww IPO?

  • कड़े कॉम्पीटिशन के बीच IPO लॉन्च- Zerodha, Groww और Upstox जैसे प्लेटफॉर्म पहले से ही ब्रोकरेज बाजार में मुकाबला करते रहे हैं। अब Groww का लिस्टेड कंपनी बनना गेमचेंजर हो सकता है।
  • जीरोधा फाउंडर नितिन कामथ का बयान- यह सिर्फ मजाक नहीं, बल्कि बाजार की सच्चाई भी दिखाता है। इन्वेस्टर्स ब्रांड से नहीं, प्लेटफॉर्म की सुविधा से जुड़ रहे हैं।
  • रिटेल इन्वेस्टर्स का भरोसा- जीरोधा के यूजर्स का ग्रो में निवेश दिखाता है कि मार्केट में भरोसा सिर्फ कंपनी पर नहीं, अच्छे रिटर्न पर होता है।


बता दें कि Groww IPO का अलॉटमेंट 10 नवंबर को फाइनल होगा और 12 नवंबर को शेयर लिस्टिंग का अनुमान है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या लिस्टिंग पर ग्रो निवेशकों को मुनाफा देगा या बाजार की हवा बदल सकती है।

यह भी पढ़ें- नितिन कामथ की जीरोधा नहीं बल्कि ये है देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म, जानें किस स्ट्रैटजी ने बनाया नंबर-1

(डिस्क्लेमर: यहां आईपीओ को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

administrator

Credits
70730