एनडीपीएस एक्ट मामले में पैरोल पर गया कैदी वापस नहीं लौटा (प्रतीकात्मक फोटो)
संवाद सूत्र, मानसा। एनडीपीएस एक्ट केस में दस वर्ष की सजा काट रहा कैदी पैरोल पर आने के बाद वापिस नहीं लौटने पर जिला जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर कैदी के खिलाफ बोहा पुलिस ने अलग मामला दर्ज करते उसकी तलाश शुरू कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बोहा पुलिस को दी शिकायत में जिला जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि गांव टोडरपुर वासी कैदी सुखविंदर सिंह 25 अक्टूबर को पेरोल पर गया था जो वापिस नहीं लौटा है।
बोहा थाने के एएसआइ गुरदीप सिंह ने सहायक सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर कैदी सुखविंदर सिंह के खिलाफ अलग से मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सुखविंदर सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में उसे दस वर्ष की सजा हुई थी। |