जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। कुर्की बाजार और बरियावन बाजार के बीच अकबरपुर डिपो की रोडवेज की बस में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग। अकबरपुर डिपो से आजमगढ़ होते हुए मऊ जनपद तक संचालित होती है। यह बस वापस यात्रियों को लेकर अकबरपुर आ रही थी। आग लगते हैं चालक तथा परिचालक यात्रियों समेत बस से नीचे उतर आए। सभी सुरक्षित हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |