गाजियाबाद की एक गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में कफ सीरप बरामद किया है। (प्रतीकात्मक फोटो)  
 
  
 
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। औषधि विभाग और क्राइम ब्रांच ने मेरठ रोड के पास घूकना में एक गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में कफ सीरप बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि मौके से करीब चार ट्रक माल बरामद किया गया है। सात आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। मौके से चार गाड़ी और करीब 20 लाख रुपए नकदी बरामद हुई है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
स्थानीय पुलिस ने सोनभद्र पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की है। एडीसीपी पीयूष कुमार सिंह के मुताबिक माल बांग्लादेश से तस्करी कर गाजियाबाद लाया जाता फिर यहां से दूसरे राज्यों में सप्लाई किया जाता है। |