बेंगलुरु में कन्नड़ समर्थकों ने जमकर काटा हंगामा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कन्नड़ समर्थक संगठन के 41 सदस्यों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वे हिंदी दिवस कार्यक्रम का विरोध करने के लिए जबरन पांच सितारा होटल में घुस गए और हंगामा किया।
राजभाषा समिति ने होटल में हिंदी प्रचार बैठक का आयोजन किया था, जिसमें छह सांसदों ने भाग लिया था। सूत्रों के अनुसार, कन्नड़ समर्थक संगठन के सदस्य गुरुवार को वहां जबरन प्रवेश कर गए और कार्यक्रम के खिलाफ नारे लगाए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
क्या आरोप लगाया गया?
उन्होंने आरोप लगाया कि यह बैठक गैर-हिंदी भाषी राज्यों पर हिंदी थोपने का प्रयास है। आधिकारिक भाषा पर संसदीय समिति ने रेस कोर्स रोड पर एक होटल में 23 से 25 सितंबर तक बैठक का आयोजन किया था।healthcare fraud,illegal drug distribution,Indian doctor jailed,Neil K, Anand,Medicare fraud,Oxycodone distribution,Pennsylvania doctor,prescription fraud,health insurance schemes,health service fraud
30 से 40 लोगों ने काम में डाली बाधा
बैठक के अंतिम दिन सत्र सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ। लगभग सुबह 10:45 बजे से 11 बजे के बीच संगठन के लगभग 30 से 40 सदस्यों ने वहां सरकारी अधिकारियों के कार्य में बाधा डाली और हंगामा किया।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- \“क्यों आए हैं यहां?\“, मैसूरु दशहरा उत्सव को लेकर हुआ विवाद; CM सिद्दारमैया ने मंच से लोगों पर निकाला गुस्सा
 |