इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
संवाद सहयोगी, दलसिंहसराय (समस्तीपुर)। Samastipur News: कालेज की दो छात्राओं की आपसी बातचीत का चैट वायरल होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस चैट में जिक्र है कि कालेज के एक प्रोफेसर परीक्षा में अधिक अंक देने के नाम पर छात्राओं का शारीरिक शोषण करते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोपित प्रोफेसर कभी किराए के मकान तो कभी होटलों में छात्राओं को बुलाकर अनुचित कार्य करते रहे हैं। उधर, आरोपित प्रोफेसर ने इसे साजिश बताते हुए अपनी छवि खराब करने का आरोप कुछ छात्राओं और एक छात्र पर लगाया है। उन्होंने दलसिंहसराय थाना और साइबर थाना समस्तीपुर में आवेदन भी दिया है।
उनका कहना है कि योजनाबद्ध तरीके से फर्जी चैट तैयार कर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया ताकि समाज में उनकी प्रतिष्ठा धूमिल की जा सके। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि वायरल चैट की बारीकी से जांच की जा रही है।new-delhi-city-general,New Delhi City news,Delhi Discoms Regulatory Asset,Electricity Regulatory Fight,Resident Welfare Association,CAG investigation demand,DERC Discom Claims,Delhi Electricity Tariff,Private Power Distribution Companies,BSES Regulatory Asset,Tata Power Delhi Distribution Limited,Delhi news
चैट की सत्यता की तकनीकी जांच कराई जाएगी। यदि प्रोफेसर या किसी छात्र-छात्रा की भूमिका संदेहास्पद पाई जाती है तो उनके खिलाफ कड़ी विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
 |