deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Katihar News: हाथ में झाड़ू पकड़े DM साहब को आ गया गुस्सा, ऊपर-नीचे होने लगी नगर निगम कर्मियों की सांसें_deltin51

LHC0088 2025-9-26 21:36:32 views 768

  ...और अतिक्रमण देख भड़क गए डीएम, स्वच्छता अभियान पर थे निकले





संवाद सहयोगी, कटिहार। स्वच्छता जागरूकता अभियान में शहीद चौक से बाटा चौक की ओर बढ़ते ही अतिक्रमण देख डीएम मनेश कुमार मीणा भड़क उठे। उनके सख्त तेवर और तीखी संवाद से नगर निगम कमियों की सांसें ऊपर नीचे होने लगी। हाथ में झाड़ू पकड़े डीएम ने शाम तक सड़क अतिक्रमण मुक्त कराकर वीडियो भेजने का आदेश दिया। डीएम ने दुकानों के सामने जमा कचड़े को देख नाराजगी जताते हुए दुकानदारों को भी कर्तव्य का एहसास कराया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



उन्होंने कहा कि कल पुन: इसकी समीक्षा होगी। अतिक्रमण के कारण आने जानेवाले को परेशानी उठानी पड़ रही है। यह स्थिति आदर्श शहर की परिकल्पना के लिहाज से ठीक नहीं है। दरअसल, नगर निगम द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलायी गयी थी। जिलाधिकारी शहीद चौक पर इस अभियान से जुड़े थे।

महापौर उषा देवी अग्रवाल, नगर आयुक्त संतोष कुमार समेत संबंधित विभाग के पदाधिकारी व आम लोग झांडू लेकर सड़क की सफाई कर जागरूकता का संदेश देने को लेकर निकले थे।

mahoba-general,Mahoba news,Desawari Paan Mahoba,Uttar Pradesh International Trade Show,Mahoba Paan products,Mayankita Chaurasia,Greater Noida trade show,Organic Paan products,Sugar-free Paan products,Vijayawada Paan award,Mahoba news 2024,Uttar Pradesh news   

अभियान के तहत शहीद चौक से बाटा चौक, न्यू मार्केट में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान महापौर ने घर की तरह ही सार्वजनिक स्थलों पर भी साफ-सफाई रखने की बात कही। कहा की सार्वजनिक स्थल पर सफाई रखना हम सब की जिम्मेवारी है। कूड़े कचरे को कूड़ेदान में डालिए।
गर्ल्स स्कूल रोड भी होगा अतिक्रमण मुक्त

जिलाधिकारी ने गर्ल्स स्कूल रोड को भी अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया है। इस सड़क पर बेतरकीब ढंग से लगे अस्थायी दुकान और लगे जाम को देखकर डीएम अवाक रह गए। कहा की पूजा का सीजन है। बाजार में भीड़ अधिक रहेगी। अतिक्रमण से लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी।


शुक्रवार से अतिक्रमण पर लगेगा पांच हजार जुर्माना

डीएम के सख्त रूप अख्तियार करने के उपरांत नगर निगम ने अतिक्रमण करने वाले दुकानों से एक -एक हजार का जुर्माना वसूला। साथ ही चेतावनी दी कि शुक्रवार से अतिक्रमणकारियों से पांच-पांच हजार का जुर्माना वसूला जायेगा।
शहर अतिक्रमण से है परेशान

कटिहार शहर की सुंदरता को अतिक्रमण की नजर लगी है। अतिक्रमण की समस्या से शहरवासी परेशान है। शहीद चौक से बाटा चौक का अतिक्रमण बानगी भर है। यहां अतिक्रमण की मानसिकता ऐसी है कि न्यू माकेट को कई बार विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया लेकिन कुछ दिन बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। शहर के एमजी रोड, दौलत रामचौक, बिनोदपुर रोड, शिव मंदिर चौक, कालीबाड़ी रोड, डीएस कालेज रोड, दुर्गा स्थान चाैक समेत अन्य कई चौक व बाजार अतिक्रमण के शिकार है।

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67918