बेंगलुरु में हैरान करने वाली घटना। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर रविवार को दिनदहाड़े एक महिला पर हमला कर दिया गया। महिला पर 90,000 रुपये की साड़ी चुराने का भी आरोप लगा। मामले में पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु के एवेन्यू रोड स्थित एक दुकान में हंपम्मा नाम की एक महिला आई और उसने साड़ी का गुच्छा चुरा लिया। लेकिन वह उसे लेकर भागने में कामयाब नहीं हो पाई।
दुकानदार ने महिला पर किया हमला
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि महिला को साड़ी चुराने के आरोप में दुकानदार ने जमकर पीटा। इस घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। सामने आए सीसीटीवी फोटोज में देखा जा सकता है कि दुकान के अंदर खड़ी होकर महिला साड़ियां निकालने की कोशिश करने लगी, इसके बाद साड़ी लेकर वह दुकान से बाहर जाने लगी। इसी दौरान दुकानदार नेमहिला को पकड़ लिया।
katihar-general,Katihar news,encroachment drive Katihar,Katihar municipality,anti-encroachment fine,Katihar city cleanliness,district magistrate Katihar,Katihar traffic,encroachment removal,public awareness campaign,Katihar news update,Bihar news
पुलिस ने की तीनों की गिरफ्तारी
गुस्से में आकर दुकानदार ने महिला को सड़क पर घसीटा और पुलिस को सौंपने से पहले उसे कई बार थप्पड़ मारा। आसपास खड़ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया। पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। एक महिला के खिलाफ चोरी का और दूसरा दुकानदार के खिलाफ महिला को मारने का। पुलिस ने दुकानदार, महिला और दुकानदार के सहायक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: जलते अंगारों पर गरबा, नवरात्र में इस वायरल डांस को देखकर इंटरनेट यूजर्स सन्न
यह भी पढ़ें: नवरात्र में युवक ने NRI दोस्तों को करा दिया डिजिटल गरबा, यूजर्स बोले- यह बस भारत में पॉसिबल
 |