पति संग बाइक से जा रही महिला का मंगलसूत्र तोड़ा। जागरण
संवाद सहयोगी, बिधनू । हरबसपुर गांव किशनपुर मोड़ के पास गुरुवार रात पति व बच्चों संग जा रही महिला का बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर मंगलसूत्र तोड़ लिया। बैग छीनने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से दंपती दो मासूम बच्चों समेत हाईवे पर गिर गए। महिला व बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद बदमाश रामगंगा नहर की ओर भाग निकले। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
काकादेव के गीतानगर नगर निवासी 26 वर्षीय रोशनी ने बताया कि वह गुरुवार रात पति चंदन संग दो बेटों वंश व अंश को लेकर बाइक से कठारा गांव स्थित मायके जा रही थी। हरबसपुर गांव किशनपुर मोड़ के पास सामने से विपरीत दिशा पर आए बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक पर पीछे बैठी रोशनी के गले से झपट्टा मारकर मंगलसूत्र तोड़ लिया।cmf phone 2 pro,cmf phone 2 pro deals,cmf phone 2 pro offers,cmf phone 2 pro on discount,cmf phone 2 pro on sale,flipkart,flipkart big billion days 2025
बैग छीनने का भी किया प्रयास
बदमाशों ने उनका बैग छीनने का प्रयास किया। दंपती बाइक अनियंत्रित होने से बच्चों समेत हाईवे पर गिर गए। रोशनी और दोनों बच्चों के सिर पर चोट आईं। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घायल महिला व बच्चों का उपचार कराने के बाद पूछताछ की। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 |