अवैध मिट्टी खनन पर प्रशासन की छापेमारी
संवाद सहयोगी, मुरादनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में थाना क्षेत्र में हरनंदी नदी के किनारे होने वाले अवैध मिट्टी व बालू खनन को रोकने के लिए नायब तहसीलदार ने नेकपुर गांव में जाकर छापामारी की।
नायब तहसीलदार ने खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई और उनके वाहनों को सील कराया। स्थानीय लोगों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने के लिए नायब तहसीलदार मुकेश कुमार शर्मा और प्रशांत सक्सेना के नेतृत्व में प्रशासन की टीम नेकपुर गांव पहुंची। टीम ने नदी के किनारे से रेत निकाल रहे लोगों को पकड़ा। टीम देखकर कुछ लोगों भाग निकलने में कामयाब हो गए। टीम ने चार डंपर चालक नदीम, दीपक, सालिम, कुलदीप को पकड़ा।kanpur-city-crime,Kanpur News,Kanpur Latest News,Kanpur News in Hindi,Kanpur Samachar,sfhj,Kanpur crime,Mangalsutra snatching,Bike borne thieves,Theft in Kanpur,Road accident Kanpur,Kanpur police,Crime news Uttar Pradesh,Robbery case,Kidnap Case,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अधिकारियों ने डंपर और खोदाई मशीन को कब्जे में लेकर रावली चौकी के निकट खड़ा कराया है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
 |