पटियाला: कार डीलर की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका मिला शव।
जागरण टीम, पटियाला। पुलिस थाना पातड़ां के इलाके में एक युवक विक्की का शव घर में फंदे के साथ लटका मिला। घटना चार दिन पुरानी है लेकिन परिवार ने रविवार को वीडियो वायरल करके बेटे की मौत का इंसाफ मांगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पिता गुरजंट सिंह निवासी गांव खासपुर कालोनी ने बताया कि उनका बेटा विक्की तीन बहनों का इकलौता भाई था। वह पुरानी कारें खरीदने-बेचने का काम करता था। बीती 14 नवंबर की शाम को दो लोगों के साथ एक सफेद कार में आया था। कुछ देर बाद वह उनके साथ ही कार में चला गया।
उसे और उसके परिवार को उसके लौटने का पता नहीं चला, क्योंकि विक्की पहले भी अकसर देरी से घर आकर चुपचाप सो जाता था। अगले दिन सुबह जब विक्की कमरे से बाहर नहीं आया तो परिवार ने वहां जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। विक्की का शव पंखे के साथ लटका हुआ था। मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना की पुलिस को सूचना दे दी गई है। |