डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि भूकंप में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं आई है।
एनसीएस के अनुसार, भूकंप 10 किमी की उथली गहराई पर आया, जिससे भूकंप के बाद के झटकों का खतरा बना रहता है। पाकिस्तान में 5.0 तीव्रता का भूकंप के बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए हैं। इससे पहले 5 अक्टूबर को पाकिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
(समाचार एजेंसी एएनआइ के इनपुट के साथ) |