Forgot password?
 Register now
deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

बिहार की राजनीति को समझना है तो OTT पर भूलकर भी मिस न करें ये सीरीज,प्रधानमंत्री की कुर्सी पर होगा घमासान

LHC0088 2025-10-12 05:06:31 views 826

  

वेब सीरीज महारानी का एक सीन (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की राजनीति पर कई वेब सीरीज बन चुकी है। यहां की राजनीति और ड्रामा में फैला पूरा घालमेल लोगों को बहुत पसंद आता है। ओटीटी पर रिलीज होने के बाद बिहार पर आधारित इस वेब सीरीजों ने तहलका मचा दिया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हम बात कर रहे हैं वेब सीरीज महारानी (Maharani OTT release) की जिसमें हुमा कुरैशी ने रानी भारती का किरदार निभया है। इस सीरीज को लेकर कहा जाता है कि यह लाल प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी पर आधारित है। इसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और चौथे सीजन का टीजर रिलीज हो चुका है। चौथा सीजन बहुत जल्द सोनी लिव पर स्ट्रीम करने लगेगा।
क्या है महारानी की कहानी?

पहला सीजन में रानी भारती के गृहिणी से राज्य की मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी दिखाई गई है, वहीं दूसरा सीजन सियासी फैसलों में रानी की आत्मनिर्भरता, पति भीम सिंह भारती से मतभेद, राजनीतिक साजिश के तहत उसकी हत्या और पति के कत्ल के इल्जाम में रानी के जेल पहुंचने की घटनाओं पर आधारित था। तीसरे सीजन में दिखाया गया कि रानी भारती को जेल में बंद हुए तीन साल हो चुके हैं। जेल से ही वो इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करती है। पार्टी के महासचिव सत्येंद्रनाथ मिश्रा बार-बार रानी को जमानत पर बाहर निकलवाना चाहते हैं, मगर रानी तैयार नहीं हो रही। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नवीन कुमार भीमा भारती के नाम पर सियासत कर रहा है और विभिन्न योजनाओं के जरिए उसके समर्थकों की सहानुभूति लेने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, रानी का डर उसे हमेशा सताता रहता है। अब रानी कैसे जेल से बाहर आती और सत्ता में अपनी पकड़ मजबूत करती है ये आपको तीसरे पार्ट में नजर आएगा।



यह भी पढ़ें- The Royals: बड़ौदा की महारानी ने ईशान खट्टर-भूमि के शो को बताया गलत, कहा- \“राजघरानों की नकारात्मक छवि दिखाई गई\“
नए सीजन में क्या देखने को मिलेगा?

अब चौथे सीजन में कहानी बिहार की सीमाओं को पार करते हुए अब दिल्ली की राजनीति में कदम रखती है। अब सीएम की कुर्सी के बाद हुमा की नजर सीधे प्रधानमंत्री की कुर्सी पर होगी। टीजर में इसकी छोटी सी झलक भी देखने को मिली। \“महारानी\“ को सुभाष कपूर ने बनाया है और सौरभ भावे इसके निर्देशक हैं। सुभाष कपूर ने नंदन सिंह और उमाशंकर सिंह के साथ मिलकर शो लिखा है। इसमें हुमा के अलावा अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कनी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिव्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह भी हैं।

यह भी पढ़ें- Maharani Season 4 OTT Release Date: दिल्ली की सत्ता में रानी भारती की एंट्री, इस सीजन होगा और भी धमाल
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

8220

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
24908
Random