दशहरा के पहले पत्नी गई थी मायके, वापस आने पर दरवाजा खोला तो हुई जानकारी
संवाद सूत्र, झंगहा। गहिरा बरन टोला में उस समय हड़कंप मच गया जब किराए के मकान में रहने वाले 45 वर्षीय संतोष मद्धेशिया का शव कमरे में पड़ा मिला। शव पूरी तरह से सड़ चुका था और दुर्गंध उठ रही थी। घटना की सूचना पर झंगहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
मूल रूप से देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना के सौना निवासी संतोष मद्धेशिया पत्नी और दो बेटों के साथ गहिरा बरन टोला में रहते थे। वह तरकुलहा क्षेत्र में सोखैती (पूजा-पाठ) कराने का कार्य करते थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
संतोष की पत्नी पूजा मद्धेशिया ने पुलिस को बताया कि वह दशहरा से पूर्व अपने मायके, रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव, रिश्तेदारों के यहां गई हुई थी। इस दौरान पिछले कई दिनों से पति से बात नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार को जब वह घर लौटी और आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था।
यह भी पढ़ें- आगरा में जमीन बेचने के नाम पर चार्टर्ड अकाउंटेंट को लगा ऐसा चूना, एक झटके में 47.5 लाख रुपये की हो गई ठगी
चहारदीवारी फांदकर अंदर जाने पर देखा कि उसके पति संतोष का शव कमरे में पड़ा था, जिससे दुर्गंध आ रही थी। घटना की सूचना झंगहा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची।
पत्नी पूजा ने बताया कि उसकी और संतोष की शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी। उसके दो बेटे तीन वर्षीय राज और दो वर्षीय सत्यराज हैं। झंगहा थाना प्रभारी जयंत कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। |