9 दिन में 2 लाख लीटर अवैध शराब जब्त। सांकेतिक फोटो
राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव को लेकर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की ओर से राज्यव्यापी सघन कार्रवाई जारी है। इस माह 1 से 9 अक्टूबर के बीच राज्य में 33 हजार 767 छापेमारी की गई, जिसमें दो लाख नौ हजार लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इस दौरान 6580 को गिरफ्तार किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विभाग के सचिव अजय यादव ने बताया कि चुनाव को लेकर राज्य के सभी सीमावर्ती जिलों, प्रमुख चेकपोस्टों, दरियाई क्षेत्रों, ढाबा-रेस्तरां और संवेदशनील स्थलों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
जिला स्तर पर संवेदशनील स्थलों, मुख्य मार्गों एवं अंतरराज्यीय सीमा पर सतत छापेमारी, गश्त और वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मद्यनिषेध विभाग, पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से संयुक्त टीम बनाकर सघन छापेमारी एवं गिनारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Saran News: जनसुराज नेता उज्जवल सिंह गिरफ्तार, फर्जी केस दर्ज कराने का आरोप
ट्रेन में छापेमारी, 270 लीटर शराब जब्त
चुनाव को लेकर ट्रेनों में भी अवैध शराब तस्करी की विशेष जांच की जा रही है। इसी दौरान समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में छापेमारी कर चार ब्रांड की 270 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई।
यह शराब उत्तरप्रदेश में निर्मित एवं बिक्री के लिए वैध थी। मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में जानकारी मिली है कि शराब की खेप लखनऊ से बिहार लाई जा रही थी।
यह भी पढ़ें- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड घोटाला: मुजफ्फरपुर के प्राजना नर्सिंग कॉलेज पर FIR, ब्लैक लिस्ट करने का आदेश
यह भी पढ़ें- Hazaribagh News: घूस लेते रंगे हाथों धराया राजस्व कर्मचारी, जमीन के दाखिल खारिज के मांगी रिश्वत |