राजद नेता तेजस्वी यादव।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में महागठबंधन को जीत दिलाने और एनडीए को हराने का संकल्प लिया गया है।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के महासचिव डी. राजा ने कहा कि बिहार में एनडीए को हराना है और महागठबंधन की सरकार बनाना है।
इस चुनाव पर पूरे देश की नजर है। नीतीश सरकार को हर मोर्चे को विफल कराते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, मंहगाई, भूमि सुधार, पलायन, आदि मुद्दों पर यह चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
डी. राजा ने कहा कि जदयू-भाजपा सरकार के 20 वर्षों के शासन में बिहार कठिन परिस्थिति से जूझ रहा है। बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है।
उन्होंने केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाया और कहा कि मोदी सरकार के कॉरपोरेट परस्त तथा जनविरोधी, नीतियों से देश में महंगाई बेशुमार बढ़ी है तथा रोजगार के अवसर लगातार घट रहे है।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाकपा 24 सीटों पर तैयारी कर रही है। इसकी सूची महागठबंधन के संयोजक तेजस्वी प्रसाद यादव को सौंपी जा चुकी है। हमें उम्मीद है कि सम्मानजनक सीटें मिलेंगी।
बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा. गिरीश चंद्र शर्मा, सचिव संजय कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जानकी पासवान और अजय कुमार सिंह समेत अन्य नेता मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता अवधेश कुमार राय और प्रमोद प्रभाकर ने संयुक्त रूप से की।
यह भी पढ़ें- आलमनगर विधानसभा सीट: टिकट की उठापटक में उलझी राजनीति, PK की एंट्री से दिलचस्प हुई फाइट!
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव ने मारी बारी, सबसे पहले दाखिल कर दिया नामांकन पत्र
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: हरनौत में जदयू के भीतर बगावत, नीतीश कुमार के \“होम ग्राउंड\“ पर सियासी भूचाल |