विंध्यधाम में उमड़ी आस्था, लाखों ने किए दर्शन पूजन।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। नवरात्र के तीसरे दिन विंध्यधाम में श्रद्धालुओं का तांता उमड़ पड़ा। सुबह करीब दस बजे तक ही एक लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन-पूजन कर लिया था।
नवरात्रि के तीसरे दिन बुधवार को विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। सुबह दस बजे तक एक लाख से अधिक भक्तों ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन और पूजन किया । जिला प्रशासन व विन्ध्य पंडा समाज ने भक्तों के दर्शन के लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया है और बारी-बारी से श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी जा रही है।bhubanehwar-crime,battery repairing shop death,Rourkela crime news,unidentified body found,Power House Parking incident,Mustaq battery shop,Rourkela suspicious death,Odisha crime update,forensic investigation Rourkela,Rourkela police investigation,battery repairing shop death,Odisha news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मंदिर परिसर में लगे विभिन्न लंगर और ठंडे पानी के स्टॉल भी श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए हैं। इसके साथ ही, स्थानीय प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। |