गुमटी से लाश मिलने से हड़कंप। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, राउरकेला। शहर के पावर हाउस पार्किंग स्थित गणेश पूजा मैदान के सामने बुधवार सुबह सनसनी फैल गई, जब एक बंद गुमटीनुमा दुकान से तेज दुर्गंध निकलने लगी।
आसपास के लोगों ने जांच की तो मामला मुस्ताक बैटरी रिपेयरिंग शॉप का निकला, जो कई दिनों से बंद थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुमटी की छोटी खिड़की से अंदर झांकने पर भीतर एक शव पड़ा होने की पुष्टि हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
चूंकि दुकान मालिक मुस्ताक इन दिनों शहर से बाहर है, इसलिए शव की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए, जबकि पुलिस ने इलाके को घेरकर सील कर दिया है।
amitabh bachchan, tinnu anand, amitabh bachchan tinnu anand fight, amitabh bachchan controversy, amitabh bachchan tinnu anand movies, kaalia, tinnu anand row, bollywood, entertainment special, अमिताभ बच्चन, टीनू आनंद
फॉरेन्सिक टीम को बुलाया गया है और उसके पहुंचने के बाद ही शव को बाहर निकाला जाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत हादसे, बीमारी या किसी आपराधिक कारण से हुई है। पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठेगा।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ। |