Forgot password?
 Register now
deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Canara Robeco Asset Management IPO : जीएमपी कम, फिर भी आनंद राठी को क्यों है इस आईपीओ पर विश्वास, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

deltin33 2025-10-9 21:36:37 views 597

  



नई दिल्ली। प्राइमरी मार्केट में दो बड़े नए आईपीओ की एंट्री हुई है। हालांकि अभी इन दोनों आईपीओ के बारे कम लोग ही बात कर रहे हैं, क्योंकि अभी निवेशकों का ध्यान टाटा कैपिटल और एलजी आईपीओ पर ज्यादा टिका हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

ये दो नए आईपीओ की बात करें तो Rubicon Research IPO निवेशकों के दिल में थोड़ी जगह बना रहा है, क्योंकि इसका जीएमपी काफी आकर्षक है। 9 अक्टूबर को इस आईपीओ का जीएमपी 98 रुपये दर्ज किया गया है। इस आईपीओ से 20.21 फीसदी फायदा होने की संभावना है।  

लेकिन Canara Robeco Asset Management IPO का जीएमपी इतना प्रभावी नहीं है। इसलिए निवेशक इस पर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। दोपहर 12.55 बजे इसका रिटेल सब्सक्रिप्शन 0.22 गुना हुआ है। इसका मतलब है कि अभी 22 फीसदी ही सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं कुल सब्सक्रिप्शन 0.14 गुना है।  

इसके साथ ही  Rubicon Research IPO का रिटेल सब्सक्रिप्शन दोपहर 12.58 बजे 0.72 गुना हुआ है।  हालांकि  Canara Robeco Asset Management IPO में आनंद राठी विश्वास जता रहे हैं। लेकिन ऐसा क्यों, चलिए जानते हैं।  
आनंद राठी को क्यों है विश्वास?

आनंद राठी की रिपोर्ट में ये बताया गया है कि कैसे कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल बढ़ रहा है। इसके साथ ही कंपनी के बारे में कुछ खास बातें भी बताई गई है।  
कंपनी के बारे में खास बातें

  • आनंद राठी की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार ये भारत की दूसरी सबसे पुरानी एएमसी (Asset Management Co.) कंपनी है। इस कंपनी को केनरा बैंक और Robeco (होंग कोंग कंपनी) द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। इसमें 49 फीसदी Robeco और 51 फीसदी केनरा बैंक का है। इस कंपनी के तहत अभी 26 म्यूचुअल फंड स्कीम्स चलाई जा रही है।  
  • ये कंपनी अलग-अलग कंपनी में निवेश कर, निवेशकों को डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो बनाकर देती है।  

वित्त वर्ष 2022-23वित्त वर्ष 2023-24वित्त वर्ष 2024-25
रेवेन्यू204631814037
EBITDA112920112641


  • इसके साथ ही बीते तीन साल कंपनी के रेवेन्यू में एक ग्रोथ देखने को मिली है।  

आपको खरीदना चाहिए या नहीं?

आनंद राठी की इस रिपोर्ट में इस आईपीओ को फुली प्राइस्ड कहा गया है। इसके साथ ही इस आईपीओ में लंबे समय तक निवेश करने की सलाह दी है।  
IPO के बारे में बेसिक जानकारी
शेयर्स इश्यू होने से पहले
फीसदी
प्रमोटर्स100
पब्लिक0

शेयर्स इश्यू होने के बाद
फीसदी
प्रमोटर्स75
पब्लिक25

बेसिक डिटेल

  • पब्लिक इश्यू- 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर
  • प्राइस बैंड - 253 रुपये से 266 रुपये
  • लॉट साइज 56 शेयर्स


इस आईपीओ को खरीदने के लिए निवेशकों को 14,896 रुपये निवेश करने होंगे।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Related threads

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

8083

Threads

0

Posts

210K

Credits

administrator

Credits
24287
Random