सहारनपुर जिला कारागार में बंदी से मिलने के बाद समर्थकों के साथ बाहर आतीं सांसद इकरा हसन। सौ. समर्थक
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। सरसावा टोल प्लाजा पर किसानों और ट्रैक्टर-ट्रालियों से अवैध वसूली के मामले में जेल भेजे गए टोल कंपनी के स्थानीय पार्टनर एवं समाजवादी पार्टी के नेता कमलजीत चौधरी से बुधवार को कैराना लोस सीट से सपा की सांसद इकरा हसन ने जिला कारागार पहुंचकर मुलाकात की। उन्होंने कमलजीत से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और मामले की पूरी जानकारी ली।
सरसावा टोल प्लाजा पर अवैध वसूली की लगातार शिकायतें जिलाधिकारी को मिल रही थीं। आरोप था कि टोल पर फ्री श्रेणी में आने वाले किसानों की ट्रैक्टर-ट्रालियों से भी जबरन नगद पैसे वसूले जा रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर कराई जांच में यह भी सामने आया कि कई बार फर्जी रसीदें काटी गईं और कई मामलों में बिना किसी रसीद के ही धन संग्रह किया गया। प्रशासन ने मामले की जांच कराने के बाद कारवाई की।
जांच रिपोर्ट के आधार पर सरसावा पुलिस ने हलका लेखपाल रामप्रसाद गुप्ता की तहरीर पर टोल कंपनी के स्थानीय पार्टनर कमलजीत चौधरी, टोल मैनेजर कालू सिंह राणावत और कर्मचारियों अक्षय कुमार व सागर कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी मामले में सांसद इकरा हसन जिला कारागार पहुंचीं। उन्होंने कमलजीत से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य और कानूनी स्थिति की जानकारी ली। उनके साथ समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
रोहित प्रधान के खिलाफ वैमनस्यता फैलाने के आरोप में कार्रवाई
उधर, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के कारण पुलिस ने रोहित प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हाल ही में बंगलादेश के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान रोहित और साथियों पर सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप लगाए गए थे। नगर और क्षेत्र के कई संगठनों ने रोहित प्रधान पर क्षेत्र का माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपा था।
पुलिस ने अब इस मामले में संज्ञान लेते हुए वैमनस्यता फैलाने के आरोप में कार्रवाई की है। एसएसपी सिटी व्योम बिंदल ने सभी से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का उपयोग सोच-समझकर करें। यदि कोई गलत पोस्ट की जाती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। |
|