जागरण संवाददाता, वाराणसी। स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट संचालन का राजफाश कैंट पुलिस ने मकबूल आलम रोड स्थित आजाद नगर कालोनी में छापा मारकर किया। मौके से संचालिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान संचालिका का पति फरार हो गया।
एसीपी कैंट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक आवास में छापेमारी की। पुलिस को जानकारी मिली कि यहां सैयद समीर स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चला रहा है। वहां से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया। पुलिस ने संचालिक को समेत वहां मौजूद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। संचालिका का पति सैयद समीर मौके से भाग निकला। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। उसके खिलाफ कैंट, सिगरा भेलूपुर में लूट व मारपीट का मुकदमा दर्ज हैं। |